आज 26 जनवरी के अवसर पर माधवपुर में इंदिरा स्कूल पर एक निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया था जिसकी ज़िम्मेवारी लालरत्न जी ने ली थी और इसे बखूबी निभाया। जनहित होम्यो क्लीनिक के डॉक्टर अविनाश और डॉक्टर अभिषेक जी भी थे। इस शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सा से रोगी का इलाज किया गया,इसमें ज्यादातर चर्म रोग, गठिया वात और सर्दी खांसी के ज्यादातर रोगी थे,मुझे ये देखकर अच्छा लगा कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के जिस मकसद से शिविर आयोजित था वो सफल हुआ और इसका श्रेय लालरत्न के अलावा माधवपुर के और युवा कार्यकर्ताओं सुमित सिंह तोमर को जाता है जिन्हौने बहुत योगदान दिया इस शिविर को सफल बनाने में। डॉक्टर के साथ साथ एक सामाजिक व्यक्ति होने के नाते ये मेरा भी फ़र्ज़ बनता है कि मैं स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने में योगदान दूं इसलिए जैसे ही लालरत्न ने मुझे इस शिविर के लिए आग्रह किया मैंने खुशी खुशी हाँ कर दिया। इस शिविर में लोगों के लिए मुफ्त होमोग्लोबिन और शुगर के जांच की भी व्यवस्था थी जिसका लोगों को काफी लाभ मिला। बहुत ऐसे थे जिन्हें ये नही पता था होमोग्लोबिन की अहमियत क्या है शरीर मे और होमोग्लोबिन की कमी भी थी। ऐसे लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी दी और साथ ही होमोग्लोबिन कैसे बढ़ाएं उसके लिए जानकारी भी दी। हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण है खून क्योंकि इसके माध्यम से ही हमारा शरीर संचालित होता है इसलिए स्वस्थ रहने के लिए शरीर मे होमोग्लोबिन का पर्याप्त मात्रा में होना बेहद जरूरी है। ऐसे ही बहुत से बेसिक टॉपिक पर लोगों को मेरे और मेरे साथी डॉक्टर द्वारा अहम जानकारी दी गयी जिनका यकीनन उनको फायदा होगा अगर वो अमल करते हैं तो। एक स्वस्थ परिवेश बनाने का मेरा मकसद है जिसे मैं आगे भी करता रहूंगा ऐसे शिविर के माध्यम से।
स्वस्थ रहें और लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें।
स्वस्थ रहें और लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें।